राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत रजवा - रहिमाबाद, स्कूल मैदान में अंतरराष्ट्रीय पुरूष - महिला कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की उद्घाटन रहिमाबाद के मुखिया पति बच्चा बाबू एवं तबरेज आलम ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, खगड़िया, वैशाली, गया, मुजफ्फरपुर साथ साथ स्थानीय पहलवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इस दंगल कुस्ती में महिला प्रतिभागी में पटना की छोटी एवं गोरखपुर की नीता एवं कानपुर की रानी ने जीत का परचम लहराया। जबकि पुरुष वर्ग से गोरखपुर के पिनटू, खगरिया के जावेद सिपाही, सहरसा से विष्णु, बगहा के दिनेश, खगरिया के दीपक, मकदमपुर गया से बादल, सरारंजन के सुजीत आदि पहलवानों ने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर जीत का परचम लहराया।