अपराध के खबरें

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मुहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया



राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत एवं रतवारा पंचायत में अंचलाधिकारी अभय प्र० दास एवं कल्याणपुर थाना प्रभारी ब्रज किशोर सिंह की अगुवाई में दर्जनों सिपाहियों के साथ किया गया। फ्लैग मार्च में अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाने का मुसलमानों से अनुरोध किया तथा बताया की आपसी सौहार्द के साथ यह पर्व मनाएं । वहीं बासुदेवपुर पंचायत के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। यहां 4 अखाड़ा से ताजिया मिलान के लिए मुसलमान पहुंचते हैं। इन चारों अखाड़ा के प्रमुख को आवश्यक सुझाव एवं चेतावनी दी गई तथा चारों अखाड़ा के मुखिया से विचार विमर्श कर उनसे राय लिया गया ताकि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके। शांति समिति की बैठक में बासुदेवपुर पंचायत के सरपंच एवं कल्याणपुर थाना की ओर से एस आई अजीत कुमार त्रिवेदी अगुवाई कर रहे थे। यहां सैकड़ों की संख्या में चारों अखाड़ा के मुसलमान उपस्थित थे बैठक शांतिपूर्ण रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live