अपराध के खबरें

शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यय कोषांग के साथ ही आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यय कोषांग के साथ ही आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक का आयोजन जिला वाणिज्य कर कार्यालय समस्तीपुर के परिसर में किया गया ।
  उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर पदाधिकारी सुबोध कुमार व्यय कोषांग के साथ ही नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग कुमार सत्येन्द्र यादव सहित नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी व्यय कोषांग सहित सभी ए ई ओ, सभी एस एस टी, एफ एस टी , भी एस टी एंव भी भी टी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एंव कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ गए ।जिसमें व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह के संदेहास्पद कार्यों पर नजर रखना । जिला के प्रमुख सड़कों, स्थानों एंव व्यय संवेदनशील पॉकेट पर चेकपोस्ट के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया । वहीं आवंटित क्षेत्र में आमलोगों एंव राजनैतिक अभ्यर्थियों के वाहनों की जांच कर आयोग द्वारा अनुमति सीमा से अधिक नकदी , प्रचार साम्रगी, शराब, ड्रग्स, शस्त्र एंव अन्य अवैध साम्रगियों को जब्त करना है ।
  इसके साथ ही निर्वाचन अवधि के दौरान राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों द्वारा लोगों को प्रभावित करने, अपने दल के अभ्यर्थियों का प्रचार करने आदि से संबंधित सभी गतिविधियों एंव कार्यकलापों पर नजर रखने ताकि एम० सी० सी० एंव निर्वाचन व्यय निर्देशों का पता लगाया जा सके । इसके अलावा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एंव कर्मियो को मिशन मोड़ में कार्य करने का निर्देश दिया गया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :०१ दिनांक २७ सितंबर १९ के माध्यम से प्रेस को दिया गया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live