राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामजिक संस्था "बिहार यूथ फेडरेशन " ने समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित जाकिर हुसैन संस्थान भवन परिसर में सिलाई, कढ़ाई एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक -03.09.19 को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि "अज्ञानता के घने-घुप्प अंधेरे में विचारों की लालटेन लेकर कोई विरला ही चलता है। और….जो ऐसा साहसिक कार्य करता है वह युग निर्माता कहलाता है, मार्गदर्शक बनता है। कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है समस्तीपुर के बिहार यूथ फेडरेशन ने l "
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि गरीब व असहाय महिलाओं और यहां की बच्चियों के लिए यह सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र वरदान साबित होगा। यहां सिलाई सीख कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। बिहार यूथ फेडरेशन के माध्यम से गरीब, असहाय, दलितों और जरूरतमंदों के बीच विगत कई वर्षो से लोक कल्याण का कार्य किया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहने की जरुरत है । सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वरोजगार मुहैया कराना हैं। इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के खुलने से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। साथ ही उन्हें रोजगार मुहैया हो सकेगा। सिलाई प्रशिक्षण सेंटर लड़कियां को आत्मशक्ति प्रदान करने का काम करेगी और खुद पर निर्भर होने की प्रेरणा देगी । उन्होंने कहा कि इस पुनीत व नेक पहल के लिए हम संस्था के सदस्यों के प्रति धन्यवाद् व आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर मोo तमन्ना खान, मोo पप्पू खान , मोo गुलरेज खान, सैयद एहसानुल हक़ चुन्ने, मो० सनाउल्लाह, कारी शाहिद साहब , मोo शौकत , फैसल आलम मन्नू , अब्दुल ख़ालिक़, महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामजिक संस्था "बिहार यूथ फेडरेशन " ने समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित जाकिर हुसैन संस्थान भवन परिसर में सिलाई, कढ़ाई एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र का उद्घाटन आज दिनांक -03.09.19 को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि "अज्ञानता के घने-घुप्प अंधेरे में विचारों की लालटेन लेकर कोई विरला ही चलता है। और….जो ऐसा साहसिक कार्य करता है वह युग निर्माता कहलाता है, मार्गदर्शक बनता है। कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है समस्तीपुर के बिहार यूथ फेडरेशन ने l "
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि गरीब व असहाय महिलाओं और यहां की बच्चियों के लिए यह सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र वरदान साबित होगा। यहां सिलाई सीख कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। बिहार यूथ फेडरेशन के माध्यम से गरीब, असहाय, दलितों और जरूरतमंदों के बीच विगत कई वर्षो से लोक कल्याण का कार्य किया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहने की जरुरत है । सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वरोजगार मुहैया कराना हैं। इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के खुलने से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। साथ ही उन्हें रोजगार मुहैया हो सकेगा। सिलाई प्रशिक्षण सेंटर लड़कियां को आत्मशक्ति प्रदान करने का काम करेगी और खुद पर निर्भर होने की प्रेरणा देगी । उन्होंने कहा कि इस पुनीत व नेक पहल के लिए हम संस्था के सदस्यों के प्रति धन्यवाद् व आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर मोo तमन्ना खान, मोo पप्पू खान , मोo गुलरेज खान, सैयद एहसानुल हक़ चुन्ने, मो० सनाउल्लाह, कारी शाहिद साहब , मोo शौकत , फैसल आलम मन्नू , अब्दुल ख़ालिक़, महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l