अपराध के खबरें

न्यू केयर फाउंडेशन समस्तीपुर के द्वारा रोजगार श्रृजन कार्यक्रम के तहत गोल्फ फील्ड उच्च विधालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया



राजेश कुमार वर्मा/शक्ति सिंह "टाईगर"

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ड्रयुविया इनरजेटीक पावर इंडिया प्रा० लि० के संस्थापक मनोज कुमार के साथ. न्यू केयर फाउंडेशन मधुबनी के सचिव राजेश पासवान द्वारा स्थानीय रेलवे गोल्फ फील्ड उच्च विधालय समस्तीपुर के सभागार में रोजगार श्रृजन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया।
    उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार एम०डी० ड्रवीया इनरजेटीक पावर इंडिया के साथ ही जिले के सभी प्रखंड एंव पंचायत के प्रशिक्षु महिला एंव पुरुष भारी मात्रा में शामिल हुए । उपस्थित समूहों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना इसके अलावा संस्था आगे जिला के सभी प्रखंड एंव पंचायतों में विशेष रोजगार की व्यवस्था निकट समय में करेगी । उक्त अवसर पर रघुवीर कुमार, नवीता कुमारी, कंचन कुमारी, चन्द्रमौली चौधरी, सुनील कुमार, रघुनंदन कुमार, राम उदय कुमार, विनय कुमार, रवि कुमार , रंजीत कुमार, दिनेश पासवान, विभू मंगल, राजन कुमार झा, अवधेश कुमार, मो० शमशाद अली, अरविन्द कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों युवक-युवतिया मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live