अपराध के खबरें

राजकीय उच्च विधालय उदयपुर में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

राजेश  कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिलें के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय उदयपुर में उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास का विधिवत उद्घाटन हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत की मुखिया सह जदयू कला संस्कृति प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गायिका राखी सिंह ने पिता काट कर किया।वहीं प्रधानाध्यापक हरिलाल पासवान ने रिमोट दबाकर क्लास संचालन किया। मुखिया राखी सिंह ने कहा इस स्मार्ट क्लास के माध्यम से हमारे हमारे पंचायत के बच्चे आधुनिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे जिससे जिससे उनके अधिगम क्षमता में काफी वृद्धि होगी और हमारे समाज और राष्ट्र कि उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा । इस स्मार्ट क्लास के माध्यम से नौवें और दसवें वर्ग के बच्चे टी वी के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस बेहतर उन्नयन बिहार योजना को लागू करने के लिए बिहार सरकार को साधुवाद दिए साथ ही निष्ठा पूर्वक इस योजना को विद्यालय में संचालित करने के लिए विद्यालय के प्रधााध्यापक सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिए।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिलाल पासवान, स्मार्ट क्लास के नोडल टीचर राजशेखर प्रसाद राय उर्फ भोला बिहारी, शिक्षक सुरेश प्रसाद, सुबोध कुमार, विभा कुमारी, गीतांजलि सिन्हा, अनिल कुमार, महेश सदा, दिनेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शोभा देवी के साथ सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live