अपराध के खबरें

राज्यस्तरीय विधालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू



अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों पर किया विमर्श

 राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर सिंह लाला

विधापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। कला-संस्कृति, युवा व खेल विभाग बिहार सरकार की ओर से आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय विधालयीय अंतर जिला बालक फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इस बाबत आयोजन स्थल विधापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर ( मिर्जापुर ) में अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित कर तैयारियों पर विचार विमर्श किया।अधिकारियों ने प्रतियोगिता के दरम्यान प्रतिभागी खिलाड़ियों व तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन व भोजन सहित मैदान की स्थलीय स्थिती, पंडाल
निर्माण, तोरणद्वार, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आपूर्ति, चलंत शौचालय निर्माण, रंग-रोगण, पेंटिंग, विधूत आपूर्ति आदि की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करते हुए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि तय समय से पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। विघापतिनगर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक होगा।जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे। वहीं समापन समारोह में कला-संस्कृति, युवा व खेल विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार शिरकत करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी विधायक, विधान परिषद् सदस्य व जिप अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।मौके पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, अनुमंडलाधिकारी  विष्णुदेव मंडल, डीसीएलआर ज्ञानेन्द्र कुमार, बीडीओ गंगा सागर प्रसाद, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष राजा, विधालय प्रधान सह नोडल पदाधिकारी डा० शशिशेखर प्रसाद सिंह,अंशु कुमार सिन्हा, सचिव धीरज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live