अपराध के खबरें

शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां

राजेश कुमार वर्मा/रंजीत कुमार

 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत स्थित आर० एस० के० उच्च विद्यालय विरनामातुला के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश्वर पाण्डेय तथा मंच संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक आशुतोष कुमार ने किया। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री किशोरी शरण शुक्ल ने किया।
   बता दें कि समारोह का शुभारंभ महान दार्शनिक व भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत गुरुओं का नमन वंदन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। प्रधानाध्यापक ने विशिष्ट अतिथि को स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया। छात्राओं ने सरस्वती बंदना व गुरू बंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। केक काटकर महान दार्शनिक व भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाया गया। वही वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र को विस्तार से बताते हुए छात्रों को उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी हिंदी अंग्रेजी में भाषण एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने समाज में फैले नशा के सेवन की रोकथाम के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने जहां गीत संगीत के कौशल दिखाएं ।वहीं मंच संचालक आशुतोष कुमार अपने संवाद प्रेषण से लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरी तथा डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कार देने की घोषणा की। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live