राजेश कुमार वर्मा
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय 103 प्रथम तल,श्री राम टावर जलान सोप के नजदीक कॉलनी मोड़ मेन रोड कंकड़बाग मेन रोड पटना 20 में आज दिनांक 13 सितंबर 2019 को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड़िया देवी की अध्यक्षता में बैठक किया गया । जिसमें युवा क्रांति कारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) के पद पर राज कुमार पाठक को ,साथ ही प्रखंड अध्यक्ष नौबत पुर ,के पद पर रवि कुमार को साथ ही पंचायत अध्यक्ष फरीदपुरा दिलीप कुमार दुबे को पद भार ग्रहण कराया गया । उक्त मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार झा ,प्रदेश अध्यक्ष गनेश कुमार चौधरी ने कहा की पार्टी आगामी विधान सभा 2020 के मिशन के लिए पार्टी सदस्यता अभियान पर पदाधिकारियों में जोश भरने का काम किया । पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं नवमनोनीत पदाधिकारियों को दिया । साथ ही पार्टी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।