अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित मिलन विवाह भवन में समस्तीपुर नगर व समस्तीपुर प्रखंड राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित मिलन विवाह भवन में समस्तीपुर नगर व समस्तीपुर प्रखंड राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, विषय प्रवेश नगर राजद अध्यक्ष छोटन खान तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद नेता जितेन्द्र सिंह चंदेल ने किया । उक्त
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी तथा पंचायत /वार्ड सदस्यता प्रभारियों को मनोनयन पत्र दिया गया । इसके साथ ही सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया तथा इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्र में हर्ष व उमंग का आलम है तथा बेहद तेजी से समाज के हर वर्ग के लोग राजद के प्राथमिक व सक्रिय सदस्य बन रहे है ।
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि नोटबंदी, जी एस टी तथा गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की आर्थिक हालात बेहद ख़राब है । केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर केन्द्रियो जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा सम्पूर्ण प्रदेश में भय, आतंक , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l उन्होंने दावा किया कि बिहार अगली सरकार राजद तथा उसके सहयोगी दलों की होंगी l बैठक को समस्तीपुर प्रखंड के सदस्यता प्रभारी रामवरन महतो , समस्तीपुर नगर के सदस्यता प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर , सह सदस्यता प्रभारी अशोक साह, विश्वनाथ राम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी , नगर पार्षद गोरख पासवान , मुन्ना कुमार , जितेन्द्र प्रसाद ननकी , संजीत कुमार , छोटन खान , जितेंद्र सिंह चंदेल , रौशन यादव , विजय कुशवाहा , अनिल कुशवाहा , मुकेश कुमार , अकरम जमाल खान , प्रोफेसर कमलेश राय, सुरेश राय, अरविन्द राय, अरुण कुशवाहा , एहसानुल हक चुन्ने, फैसल आलम मन्नू , मोo सना उर्फ चीना, मनोज कुमार राय, राजेश कुमार साह, वृजनंदन राय, सुनील कुमार शोले , संजय राय, रविंद्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , वशीर अहमद , आसिफ एकबाल, परमेश्वर राय, विनोद महतो , विशेश्वर राय, विद्यापति राय, संतोष राय, रामसागर राय, योगेन्द्र पंडित , बुलेट कुमार , शौकत आलम , अब्दुल खालिक आदि मौजूद थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live