रोलेट एक्ट की तरह है नया मोटर व्हीकल एक्ट - सुरेंद्र
एमसीआई आफिस में धूसखोरी बंद करे सरकार - राम कुमार
एमवीआई के सारे कागजी कार्यों को आरटीपीएस में शामिल करो - सुनील
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 6 सितंबर 2019 ) लोगों को आतंकित करने वाला नया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी जुर्माना लगाने के प्रावधानों के खिलाफ ईस एक्ट को वापस लेने की मांग पर शुक्रवार को इनौस इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला। इसके तहत बड़ी संख्या में इनौस के कार्यकर्ता शहर के गायत्री कंपलेक्स के पास ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए विरोध मार्च निकाला जो सर्किट हाउस, सदर अस्पताल, स्टेडियम गोलंबर, प्रधान डाकघर, एसडीओ ऑफिस, महिला कॉलेज, बस स्टैंड, नगर एवं मुफस्सिल थाना आदि स्थानों से गुजरकर मार्च अंबेडकर स्थल पहुंचा। यहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम कुमार ने की तथा संचालन आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। इनौस के कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, मो० जावेद, संतोष कुमार, में शाहनवाज, भाकपा माले के महेश कुमार, में सगीर, अरूण कुमार, मनोज शर्मा,मनोज कुमार, अशोक राय, राज कुमार चौधरी, उमेश राय,,आइसा के राजू झा, लोकेश राज, राजू कुमार, समेत सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नया मोटर व्हीकल नियम अंग्रेजों द्वारा बनाए काले कानून रौलट एक्ट की तरह है। यह लोगों को आतंकित कर रहा है। इसमें जुर्माने के भारी- भरकम प्रावधान अव्यवहारिक है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। इस नियम को लागू करने से पुलिस-नागरिक में टकराव बढ़े हैं। लोग असहनीय जुर्माने की राशि देखते ही पुलिस से उलझ जाते हैं। वे असहनीय जुर्माना लगाने से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई लोगों ने अपनी वाहन में आग तक लगाकर इस कानून का विरोध भी कर रहे हैं। इनौस नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस कानून को अविलंब जनहित एवं देश हित में वापस लेने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है यदि इसे वापस नहीं लिया जाता है तो प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर इस कानून का विरोध करते हुए आंदोलन चलाया जाएगा। इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने 11 सितम्बर को जिलाधिकारी के समक्ष रोजगार फार्म के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने की घोषणा की।