मोदी-शाह की सरकार आर्थिक मंदी से ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर तनाव पैदा करना चाहता है - उमेश कुमार
राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन चौधरी
उजियारपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) | भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की पांचवें सम्मेलन के बाद प्रथम बैठक विरनामा उच्च विद्यालय के परिसर में स्थित पुस्तकालय में प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में की गई | बैठक में पार्टी के जनसंगठन को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्णय लेते हुए सभी जनसंगठन के प्रखंड कमेटी सदस्यों की सामूहिक बैठक आयोजत किया जाएगा |
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा है देश आर्थिक मंदी के चपेट में है और मोदी-शाह मार्का भाजपा - 2 की सरकार भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव पैदा कर ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है | बैठक को पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावे रामप्रीत सहनी, विपिन पासवान, अमित कुमार राम, फिरोजा बेगम, मो० कमालउद्दीन, समीम मंसूरी, मो० अजीम, दिलीप कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, गंगा प्रसाद पासवान ने बैठक में भाग लिया ।