राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड जदयू संगठन का चुनाव का कार्यक्रम ताजपुर प्रखंड के समस्तीपुर में सम्पन्न हुआ । संगठन के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ताजपुर के द्वारा ताजपुर प्रखंड के अंतर्गत 16 पंचायतों में से मात्र 08 पंचायत का ही चुनाव हो सका बाकी आठ पंचायत में पार्टी द्वारा निर्गत प्रकिया नहीं पुरा होने के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया है। ताजपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो0 अनवर हुसैन ने बताया कि आठ पंचायत में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परिषद सदस्य का चुनाव हो चुका है। जिसमें कोठिया से पंचायत अध्यक्ष राजेश्वर चौधरी, प्रखंड परिषद सिंघेशवर दास, मनपुरा से अध्यक्ष उमेश सिंह, प्रखंड परिषद ब्रजमोहन सिंह, गौसपुर सरसौना से अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रखंड परिषद शम्भू कुमार सिंह, हरिशंकरपुर बघौनी से अध्यक्ष इर्शाद अहमद, प्रखंड परिषद का रिक्त पड़ा है, शाहपुर बधौनी से अध्यक्ष हलाल अख्तर, प्रखंड परिषद इम्तियाज अख्तर, रजवा से अध्यक्ष जयनारायण साह प्रखंड परिषद भोला सिंह एवं बशिषठ नारायण राय, मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष युगल किशोर महतो । प्रखंड परिषद् विनोद पासवान एवं निशांत कुमार, बाघी से अध्यक्ष पद रिक्त, प्रखंड परिषद् से मुनेशवर साह। चुनाव के अंत में सभी नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड परिषद् सदस्यों को प्रखंड पर्यवेक्षक जगत राय एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो० अनवर हुसैन के द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र दे कर सभी सदस्यों की नामों की घोषणा कर जिला एवं प्रदेश संगठन को नव निर्वाचित सदस्यों की सूची भेज दी गई एवं संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं संगठन में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दिया।
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड जदयू संगठन का चुनाव का कार्यक्रम ताजपुर प्रखंड के समस्तीपुर में सम्पन्न हुआ । संगठन के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ताजपुर के द्वारा ताजपुर प्रखंड के अंतर्गत 16 पंचायतों में से मात्र 08 पंचायत का ही चुनाव हो सका बाकी आठ पंचायत में पार्टी द्वारा निर्गत प्रकिया नहीं पुरा होने के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया है। ताजपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो0 अनवर हुसैन ने बताया कि आठ पंचायत में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड परिषद सदस्य का चुनाव हो चुका है। जिसमें कोठिया से पंचायत अध्यक्ष राजेश्वर चौधरी, प्रखंड परिषद सिंघेशवर दास, मनपुरा से अध्यक्ष उमेश सिंह, प्रखंड परिषद ब्रजमोहन सिंह, गौसपुर सरसौना से अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रखंड परिषद शम्भू कुमार सिंह, हरिशंकरपुर बघौनी से अध्यक्ष इर्शाद अहमद, प्रखंड परिषद का रिक्त पड़ा है, शाहपुर बधौनी से अध्यक्ष हलाल अख्तर, प्रखंड परिषद इम्तियाज अख्तर, रजवा से अध्यक्ष जयनारायण साह प्रखंड परिषद भोला सिंह एवं बशिषठ नारायण राय, मुरादपुर बंगरा से अध्यक्ष युगल किशोर महतो । प्रखंड परिषद् विनोद पासवान एवं निशांत कुमार, बाघी से अध्यक्ष पद रिक्त, प्रखंड परिषद् से मुनेशवर साह। चुनाव के अंत में सभी नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड परिषद् सदस्यों को प्रखंड पर्यवेक्षक जगत राय एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो० अनवर हुसैन के द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र दे कर सभी सदस्यों की नामों की घोषणा कर जिला एवं प्रदेश संगठन को नव निर्वाचित सदस्यों की सूची भेज दी गई एवं संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं संगठन में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दिया।