अपराध के खबरें

समुचित पोषण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक - डॉ लक्ष्मण यादव



राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जी०एम०आर० डी० कॉलेज , मोहनपुर समस्तीपुर एन० एस ० एस० इकाई  के स्वयंसेवकों के द्वारा गोद लिए गए गांव चिमनी टोला में पोषण माह के तहत  जागरूकता अभियान चलाया गया । एन० एस० एस० इकाई के  50 से अधिक स्वयंसेवकों  ने ग्रामीणों के घर -घर  जाकर पोषण के पांच सूत्रों को समझाया और स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता अभियान चलाया कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने स्वयंसेवकों के  साथ घर - घर जाकर महिलाओ व बच्चों में पोषण के  पाँच सूत्र  जैसे जीवन के प्रथम एक हजार दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना गर्भावस्था जाँच एवं   पोषण देखभाल , नियत समय तक स्तनपान का महत्व, सही समय पर आहार एवं इसकी  निरंतरा आदि के विषय में जाकर उन्हें बताया व जागरूक किया। वरीय शिक्षक प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों में कमजोरी कुपोषण एवं रक्त हीनता और कम वजन की समस्या को भी मेडिकल कैंप लगाकर दूर करने के लिए महाविद्यालय द्वारा ससमय प्रयास जोगा । प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने इस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम प्राधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live