राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( ममिथिला हिन्दी न्यूज ) । रविवार को केन्द्रीय विद्यालय में महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में रेलकर्मियों के बच्चों हेतु चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन विभिन्न ग्रुपों में आयोजित की गई जिसमे 07 से 13 आयु वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। सभी ग्रुपों के लिए तीन अलग-अलग विषय दिये गए थे, जिसमे किसी एक विषय पर उन्हे चित्र बनाना था। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त संगठन के अध्यक्षा कल्पना माहेश्वरी ने बच्चों के बीच उपहार का भी वितरण किया। मौके पर सचिव पुनम झा, कोषाध्यक्ष कविता एवं अन्य महिला सदस्य मौजूद थीं। परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।