22 सितंबर को जनता मैदान में सम्मेलन के जरिये बनेगी कमिटी
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले ताजपुर 8 सितंबर 2019 प्रखंड के कस्बे आहर पंचायत में रविवार को फुटपाथी दुकानदार एवं ठेला - खोमचा चालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार गुप्ता ने की तथा संचालन मनोज साह ने किया। बैठक का पर्यवेक्षण भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। दुकिनदारों ने कहा कि ताजपुर बाजार में फुटपाथी दुकानदारों और ठेला चालकों को एक ओर पुलिस तो दूसरी ओर स्थानीय दबंग परेशान करते रहते हैं।उन्हें कभी पुलिस खदेड़ देती है तो कभी दबंग प्रवृत्ति के लोग खदेड़ देते हैं। मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के कारण ताजपुर भरा-पूरा लगता है। वे खाली जगह में दुकान लगाकर अपनी और अपने परिवार का पेट चलाते हैं। वे ताजपुरवासी की भलाई के लिए काम भी करते हैं। उन्होंने मांग किया कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए प्रशासन जगह आवंटित करें,उन्हें सुरक्षा दें।सड़क किनारे बैठकर जीविकोपार्जन करने दें।विजय साहनी , सुमित्रा देवी, राजा कुमार , राजेश साह , रतन कुमार, प्रकाश साह, अनील साह, मनोहर साह, अजय सहनी, निरंजन कुमार, आशा देवी, संजू कुमारी, कमलेश साह, अनुराग साह, शकील अहमद, में मुसतफा आदि ने बैठक में अपने-अपने अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर एक 7 सदस्यीय सम्मेलन तैयारी समिति का गठन किया गया। संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता एवं सह संयोजक मनोज साह चुने गये।मांग पूरा नहीं होने पर आगामी दिनों में आंदोलन करने की घोषणा की गई साथी ही 15 सितंबर को मोतीपुर खैनी गोदाम पर भाकपा माले के प्रखंड सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील की गई।