अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के चयनित/अनुमोदित उम्मीदवारों के लिए अंतिम अधिसूचना जारी

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने पत्रकारों को अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी पत्र की प्रति दूरभाष के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अन्तर्गत २०१७-१८ व २०१८-१९ के चयनित / अनुमोदित सूची के आवेदकों को सूचित किया है कि ऋण प्राप्ति हेतू कागजीकरण ( डेकोमेंशन ) की कार्रवाई की जा रही हैं। जिसकी अंतिम तिथि ३० सितम्बर निर्धारित किया गया है। वहीं कागजीकरण का कार्य प्रमंडलीय प्रभारी , अल्पसंख्यक वित्तीय निगम ,दरभंगा द्वारा कराया जा रहा है। वहीं २३० चयनित / अनुमोदित आवेदकों में से ९९ आवेदकों का नाम कागजीकरण के पश्चात अनुशंसा के साथ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड पटना को भेजा जा चुका है । वहीं शेष चयनित/अनुमोदित आवेदक इस हेतू अनुबंध बुक ( एग्रीमेंट बुक ) किसी भी कार्य दिवस को अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही प्रमंडलीय प्रभारी , अल्पसंख्यक वित्तीय निगम दरभंगा के समस्तीपुर भ्रमण के दिन सभी मूल कागजातों एंव जमानतदार के साथ आवेदक को कार्यालय में उपस्थित होकर कागजीकरण का कार्य पूर्ण करा सकते है। निर्धारित अवधि ३० सितंबर तक कागजीकरण कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले आवेदकों के संबंध में समझा जाएगा कि उन्हें इसमें कोई अभिरुचि नहीं है और उनके दावे को खारिज कर दिया जाएगा साथ ही शेष राशि के लिए प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का कागजीकरण कराया जाएगा । उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति की प्रतिलिपि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रमंडलीय प्रभारी ,अल्पसंख्यक वित्तीय निगम दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के साथ ही प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड पटना को आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही जिला सूचना एंव जनसम्पर्क पदाधिकारी को इस विज्ञप्ति के प्रकाशन स्थानीय हिन्दी-उर्दू दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कराने का अनुरोध किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live