अपराध के खबरें

मोहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी समस्तीपुर का आदेश विभिन्न विभागों को जारी

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर (मिथिला हिंदी न्यूज) । समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ भूमि सुधार समाहर्ता सहित जिले के सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रोसड़ा - दलसिंहसराय , वरीय कोषागार पदाधिकारी रोसड़ा - दलसिंहसराय हथौड़ी , कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल रोसड़ा - दलसिंहसराय पटोरी , कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रोसड़ा दलसिंहसराय को मोहर्रम पर्व को लेकर आदेश निर्गत करते हुए कहां है कि 7 सितंबर 19 से मोहर्रम पर्व प्रारंभ हो रहा है जो 10 सितंबर को पहलाम के साथ ही समाप्त होगा । उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है आप सभी पदाधिकारी का अवकाश 8 सितंबर 19 से 11 सितंबर 19 तक के लिए रद्द किया जाता है साथ ही उक्त अवधि में अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों का अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से लगातार मुख्यालय में बने रहने और अपने अपने मोबाइल हमेशा ऑन रखने को कहा है ताकि उनसे किसी भी समय संपर्क स्थापित किया जा सके यदि उक्त अवधि में कोई भी पदाधिकारी अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live