राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । एक तरफ सरकार करोडों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण पर ज़ोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा निजी पैसे और संसाधनों का उपयोग कर सड़क किनारे कंटीले तारों से घेरे गए स्थान पर लगाए गए, बड़े हो चुके पौधों को सरकार के ही एक एजेंसी द्वारा कुचला जा रहा है। ताजा मामला चीनी मिल चौक स्थित विद्युत विभाग के बाहरी परिसर का है। शहर के लगभग 08-10 युवाओं की टोली द्वारा उक्त स्थल पर पिछले वर्ष 2018 से स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कुछ नीम के पौधे लगाए गए थे, तब से ये लोग बराबर उक्त स्थल पर जाकर पौधों की देखरेख करते थे और इस वर्ष भी 14 अगस्त को इनलोगों ने उक्त स्थल की साफ-सफाई और वृक्षारोपण का कार्य किया था। इस संबंध में पर्यावरण प्रेमी संजय कुमार, पंकज कुमार शर्मा, संतोष कुमार, धर्मजीत निर्मल एवं जयंत कुमार ने एक आवेदन विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया है जिसमे उनलोगों ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा है की घेराबंदी की गयी जगह पर नीम के कई पौधे 03 से 04 फीट तक के हो गए थे, वे लोग बराबर उक्त स्थल पर जाकर उसकी देखरेख भी करते थे लेकिन सरकार के ही एक एजेंसी द्वारा गुरुवार को जेसीबी लगाकर उक्त स्थल को पूरे तरीके से समतल कर दिया गया है, लिखित आवेदन के माध्यम से ऐसे कार्य कार्य करनेवाले अधिकारी/ कर्मी को चिन्हित कर पर्यावरण के विरुद्ध कार्य करनेवाले तत्वों पर कारवाई की मांग की गयी है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा