राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर एलकेवीडी कॉलेज परिसर में आज भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी ललन प्रसाद कंठ की वार्षिक संगोष्ठी आज आहुत की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, ताजपुर संपर्क शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश्वर वत्स और शाखा प्रबंधक विक्रय विमल कुमार के अलावे दलसिंहसराय के अतिथि अधिकारी हेमंत झा थे । सभी वक्ताओं ने अपने अपने तरीके से विक्रय कला के गुर सिखाए और बीमा बाजार और अपने शाखा के व्यावसायिक स्थिति पर चर्चा किये । कार्यक्रम का प्रारम्भ वरीय अभिकर्ता जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम के सभी अभिकर्ताओं के साथ अपने गुरु सह विकास अधिकारी श्री कंठ जी की गुरुपुजा के साथ किया गया । शॉल, माला के साथ एक सुवासित पौधा उपहार स्वरूप अपने गुरु को भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात चारों आगत पदाधिकारियों को भी पौधा भेंट किया गया और कॉलेज परिसर में ही वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिकर्ता महेश ठाकुर ने किया । और धन्यवाद ज्ञापन एमडीआरटी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने किया । उपस्थित अभिकर्ताओं में प्रकाश झा, प्रेमलाल सिंह, रामबरन जी, बिंदेश्वर जी, कृष्णकांत उपध्याय, रमन जी ठाकुर, संतोष कुमार, रबिन्द्र जी, साकेत कुमार, नरेश मल्लिक, पंकज आदि थे ।
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर एलकेवीडी कॉलेज परिसर में आज भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी ललन प्रसाद कंठ की वार्षिक संगोष्ठी आज आहुत की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, ताजपुर संपर्क शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश्वर वत्स और शाखा प्रबंधक विक्रय विमल कुमार के अलावे दलसिंहसराय के अतिथि अधिकारी हेमंत झा थे । सभी वक्ताओं ने अपने अपने तरीके से विक्रय कला के गुर सिखाए और बीमा बाजार और अपने शाखा के व्यावसायिक स्थिति पर चर्चा किये । कार्यक्रम का प्रारम्भ वरीय अभिकर्ता जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम के सभी अभिकर्ताओं के साथ अपने गुरु सह विकास अधिकारी श्री कंठ जी की गुरुपुजा के साथ किया गया । शॉल, माला के साथ एक सुवासित पौधा उपहार स्वरूप अपने गुरु को भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात चारों आगत पदाधिकारियों को भी पौधा भेंट किया गया और कॉलेज परिसर में ही वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिकर्ता महेश ठाकुर ने किया । और धन्यवाद ज्ञापन एमडीआरटी अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने किया । उपस्थित अभिकर्ताओं में प्रकाश झा, प्रेमलाल सिंह, रामबरन जी, बिंदेश्वर जी, कृष्णकांत उपध्याय, रमन जी ठाकुर, संतोष कुमार, रबिन्द्र जी, साकेत कुमार, नरेश मल्लिक, पंकज आदि थे ।