राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । अल्पसंख्यक एकता मंच के बैनर तले लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड में अल्पसंख्यक एकता मंच के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सरकार के खिलाफ शाहिद चौक, शास्त्री चौक, विरसा चौंक, रामपुर होते हुए अनुमंडल परिसर पर हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, छात्र छात्राओं के द्वारा जुलूस प्रदर्शन सरकार के खिलाफ निकाली गई वहीं अनुमंडल परिसर पर पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गया । वहीं मंच का संचालन कांग्रेस युवा नेता अजीत पाल कुजूर ने किया।
पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, झारखंड नरेगा वाच के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज, जिप सदस्य मनीना कुजूर, पूर्व जिप सदस्य इग्नेशिया गिद्ध, विनोद उरांव, केन्द्रीय जन संघर्ष समिति लातेहार गुमला के केन्द्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, लुईस कुजूर, झामुमो नेता अनिल मनोहर, कांग्रेस युवा नेता मो. मजहर खान, छ.ग. संतोष इंदवार
परहाटोली पंचायत की मुखिया अनिता मिंज, विनोद उरांव, झाविमो नेता मो. खाजोमुद्दीन, आजाद अहमद, ने वर्तमान सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भाषण बाजी किया वहीं प्रर्दशन कारी के द्वारा ग्यारह शुत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को सौंपा गया ।
वहीं लोगों के द्वारा सरकार के विरोध नारेबाजी भी किया गया ।
धर्म के नाम पर मोबलिंचिंग करना बंद करो, आरक्षण को साजिश के तहत खत्म करना बंद करो, अल्पसंख्यक संस्थाओं को जांच के नाम पर परेशान करना बंद करो, अल्पसंख्यक स्कूल, संस्था, धार्मिक स्थल की जांच करना और परेशान करना बंद करो, भारत वन अधिनियम 1927 प्रस्तावित संशोधन रद्द करो, वर्तमान सरकार होश में आओ, हम एक हैं, जैसे नारे गुंजायमान हो रहा था ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । अल्पसंख्यक एकता मंच के बैनर तले लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड में अल्पसंख्यक एकता मंच के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सरकार के खिलाफ शाहिद चौक, शास्त्री चौक, विरसा चौंक, रामपुर होते हुए अनुमंडल परिसर पर हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, छात्र छात्राओं के द्वारा जुलूस प्रदर्शन सरकार के खिलाफ निकाली गई वहीं अनुमंडल परिसर पर पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गया । वहीं मंच का संचालन कांग्रेस युवा नेता अजीत पाल कुजूर ने किया।
पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, झारखंड नरेगा वाच के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज, जिप सदस्य मनीना कुजूर, पूर्व जिप सदस्य इग्नेशिया गिद्ध, विनोद उरांव, केन्द्रीय जन संघर्ष समिति लातेहार गुमला के केन्द्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, लुईस कुजूर, झामुमो नेता अनिल मनोहर, कांग्रेस युवा नेता मो. मजहर खान, छ.ग. संतोष इंदवार
परहाटोली पंचायत की मुखिया अनिता मिंज, विनोद उरांव, झाविमो नेता मो. खाजोमुद्दीन, आजाद अहमद, ने वर्तमान सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भाषण बाजी किया वहीं प्रर्दशन कारी के द्वारा ग्यारह शुत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को सौंपा गया ।
वहीं लोगों के द्वारा सरकार के विरोध नारेबाजी भी किया गया ।
धर्म के नाम पर मोबलिंचिंग करना बंद करो, आरक्षण को साजिश के तहत खत्म करना बंद करो, अल्पसंख्यक संस्थाओं को जांच के नाम पर परेशान करना बंद करो, अल्पसंख्यक स्कूल, संस्था, धार्मिक स्थल की जांच करना और परेशान करना बंद करो, भारत वन अधिनियम 1927 प्रस्तावित संशोधन रद्द करो, वर्तमान सरकार होश में आओ, हम एक हैं, जैसे नारे गुंजायमान हो रहा था ।