राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बीआरसी सभागार में शिक्षा सेवक की बैठक बीईओ सुनील कुमार वर्मा के अध्यक्षता में की गयी। केआरपी एवं शिक्षा सेवकों के द्वारा नये बीईओ का स्वागत किया गया। बीईओ श्री वर्मा ने महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ावर्ग टोले का सर्वे कर संशोधित प्रपत्र में आँकड़ा ससमय जमा करने का निर्देश शिक्षा सेवकों को दिया। केआरपी देव कुमार के द्वारा संशोधित सर्वे प्रपत्र पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर बालमुकुंद सिंह, राम प्रसाद मांझी, नाजिर हुसैन, रमेश कुमार, दिलीप कुमार रजक, कपिलदेव मल्लिक, सविता कुमारी, अर्जुन बैठा आदि थे।