राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी हो जाने की सूचना नगर थाना में दिये जाने की बात सामने आई हैं। बताया जाता हैं कि
उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत हरपुर रेवाड़ी निवासी सह स्थानीय समस्तीपुर मोहनपुर रोड, मित्रा कंपलेक्स में सैलून संचालक रंजीत ठाकुर का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं०- BR-33J-6413 बीती रात चोरों ने कंप्मलेक्स से चोरी कर ली। एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराया गया है। भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शहर में बढ़ती गाड़ी चोरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है साथ ही बोलेरो को बरामद कर चोरों को चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की है।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी हो जाने की सूचना नगर थाना में दिये जाने की बात सामने आई हैं। बताया जाता हैं कि
उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत हरपुर रेवाड़ी निवासी सह स्थानीय समस्तीपुर मोहनपुर रोड, मित्रा कंपलेक्स में सैलून संचालक रंजीत ठाकुर का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं०- BR-33J-6413 बीती रात चोरों ने कंप्मलेक्स से चोरी कर ली। एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराया गया है। भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शहर में बढ़ती गाड़ी चोरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है साथ ही बोलेरो को बरामद कर चोरों को चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की है।