अपराध के खबरें

भारतीय सेना के जवान की मौत, पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों में पसरा गमगीन माहौल

राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के अड़ैला ग्राम के भारतीय सेना में कार्यरत विनोद राय 43 पिता स्वर्गीय बालेश्वर राय की मौत विगत 1-9-2019 को जोधपुर में एक सड़क दुर्घटना में हो गई जिसकी पुष्टि उनके ही सहभागी 512 ASC बटालियन के विनोद कुमार ने किया। बताते चलें कि प्रत्येक दिन की तरह विनोद राय अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे इसी बीच गोलंबर के पास उनकी गाड़ी पोल से टकरा गई। वहां पर उपस्थित संतरी उन्हें M.I.ROOM ले गए जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। फिर उनके परिवार को सूचना दी गई तथा आज सुबह करीब 9:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके निज ग्राम में पहुंचाया गया। जहां कि पार्थिव शरीर को पूरे ग्राम जो 3 दिनों से गम में था जहां चूल्हा चौका भी नहीं जल रहा था पूरे भीड़ के साथ पहुंचा तथा पार्थिव शरीर को अपने सुपुर्द लिया और मुजफ्फरपुर एवं दानापुर के सैकड़ों जवानों ने उनको विभागीय सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया। मौके पर स्थानीय थाना एवं सिमरिया भिंडी के मुखिया तथा अगल-बगल के ग्राम के लोग भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live