राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिलें के शाहपुर पटोरी स्थित स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर एनoएसoएस इकाई के तत्वाधान में स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिया हुआ गांव चिमनी टोला में पोषण माह के तहत जागरूकता अभियान का क्रम चला। एनoएसoएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में घर घर जाकर पोषण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया ।जैसे- विटामिंस,मिनरल्स,प्रोटींन, कार्बोहाइड्रेट्स फाइटोन्यूट्रेन्ट्स शुद्ध जल एवं वायु के लाभ हो वह मानव शरीर में समुचित पोषण के बारे में जागरूक किया साथ ही कैलोरी के अनुपातिक उपयोग के बारे में बताया गया एनoएसoएस छात्राएं महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के उपाय, बच्चों में कमजोरी, कुपोषण, स्वच्छ वातावरण इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय,प्रोo रामागर प्रसाद,डॉ संतोष कुमार,प्रोoदिनेश प्रसाद,श्री दीनानाथ साहू, रामदयाल राय, रत्नेश कुमार सिंह इत्यादि ने समर्पित स्वयंसेवकों,अजय कुमार, उदय कुमार झा, अनिकेत कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार,साजन कुमार सिंह, राहुल,यशवंत कुमार,गुड्डू कुमार, सुजाता कुमारी,नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, अनुराधा कुमारी इत्यादि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिलें के शाहपुर पटोरी स्थित स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर एनoएसoएस इकाई के तत्वाधान में स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिया हुआ गांव चिमनी टोला में पोषण माह के तहत जागरूकता अभियान का क्रम चला। एनoएसoएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में घर घर जाकर पोषण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया ।जैसे- विटामिंस,मिनरल्स,प्रोटींन, कार्बोहाइड्रेट्स फाइटोन्यूट्रेन्ट्स शुद्ध जल एवं वायु के लाभ हो वह मानव शरीर में समुचित पोषण के बारे में जागरूक किया साथ ही कैलोरी के अनुपातिक उपयोग के बारे में बताया गया एनoएसoएस छात्राएं महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के उपाय, बच्चों में कमजोरी, कुपोषण, स्वच्छ वातावरण इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय,प्रोo रामागर प्रसाद,डॉ संतोष कुमार,प्रोoदिनेश प्रसाद,श्री दीनानाथ साहू, रामदयाल राय, रत्नेश कुमार सिंह इत्यादि ने समर्पित स्वयंसेवकों,अजय कुमार, उदय कुमार झा, अनिकेत कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार,साजन कुमार सिंह, राहुल,यशवंत कुमार,गुड्डू कुमार, सुजाता कुमारी,नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, अनुराधा कुमारी इत्यादि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।