राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिंदी न्यूज़ ) । समस्तीपुर शहर के कचहरी परिसर में समस्तीपुर प्रेस क्लब न्यास समस्तीपुर के सदस्यों की साप्ताहिक बैठक प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र झा अधिवक्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समस्तीपुर पीआरडी में उर्दू और अंग्रेजी के अखबारों का उपलब्ध नहीं होने पर विचार विमर्श की गई साथ ही गहरी चिंता व्यक्त की गई । इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य एवं सांसद व देश के चर्चित अधिवक्ता राम जेठमलानी की आकस्मिक निधन को लेकर प्रेस कल्ब के सदस्यों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दिया इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सन ज्योति के समाचार संपादक जयशंकर प्रसाद सिंह , झंझट टाइम्स के संपादक आरके राय , राष्ट्रीय सहारा रोजनामा उर्दू के एसएम जमील, मीडिया दर्शन हिंदी दैनिक के राजेश कुमार वर्मा , बिहार न्यूज़ से रमेश शंकर झा , मोबाइल वाणी से वंदना झा , राष्ट्रीय सहारा पटोरी से अमित कुमार , प्लस न्यूज से सुरेश कुमार राय , बिहार हेडलाइंस उमेश चौधरी , पत्रकार मनीष कुमार , टिंकू कुमार , ठाकुर वरुण कुमार सहित रौशन चौधरी, दूर देहात के संपादक विकास कुमार , नवीन कुमार वर्मा , अब्दुल कादिर , मो० सेराज इत्यादि सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए ।