राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जन अधिकार पार्टी ( लो० ) समस्तीपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार सरकार की पुतला दहन करते हुऐ आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया । बताया जाता है की बिहार प्रदेश छात्र अध्यक्ष गौतम आनंद को झुठे मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने के साथ ही दरोगा बहाली अभ्यर्थी छात्राओं की लम्बाई १५२ से०मी० से बढ़ाकर १६० से० मी० करने सहित बिहार के जिलों में बढ़ते अपराध , महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी आवास के सामने समस्तीपुर - दरभंगा - मुसरीघरारी मुख्य पथ ओवरब्रिज के पास बीचोंबीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय ने किया । पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी युवा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार , छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह , युवा शक्ति जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव , रमेश राय , राजा राजनारायण प्रसाद सिंह , संजीत पासवान , अभिषेक वर्मा , रामलाल कुमार , टुनटुन राय , विनोद कुमार राय , रिंकू पंडित , उदय कुमार राय , हरिश सिंह , छात्र अध्यक्ष मनीष यादव , मो० नगर रामसुरत इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुऐ ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जन अधिकार पार्टी ( लो० ) समस्तीपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार सरकार की पुतला दहन करते हुऐ आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया । बताया जाता है की बिहार प्रदेश छात्र अध्यक्ष गौतम आनंद को झुठे मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने के साथ ही दरोगा बहाली अभ्यर्थी छात्राओं की लम्बाई १५२ से०मी० से बढ़ाकर १६० से० मी० करने सहित बिहार के जिलों में बढ़ते अपराध , महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी आवास के सामने समस्तीपुर - दरभंगा - मुसरीघरारी मुख्य पथ ओवरब्रिज के पास बीचोंबीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करते हुए किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय ने किया । पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी युवा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार , छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह , युवा शक्ति जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव , रमेश राय , राजा राजनारायण प्रसाद सिंह , संजीत पासवान , अभिषेक वर्मा , रामलाल कुमार , टुनटुन राय , विनोद कुमार राय , रिंकू पंडित , उदय कुमार राय , हरिश सिंह , छात्र अध्यक्ष मनीष यादव , मो० नगर रामसुरत इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल हुऐ ।