अपराध के खबरें

आम ग्राहकों को डाक विभाग का नया तोहफा ' डिजिटल लेटर बॉक्स '

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ,। ग्लोबल मार्केटिंग और प्रतिस्पर्धा की दौड़ में डाक विभाग अपनी समस्त सेवाओं को क्रमवार उन्नत बना रहा है,जिसकी अगली कड़ी में साधारण पत्रों के प्रेषण हेतु डाकघरों के द्वारा अपने वितरण क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए गए लेटर-बॉक्स (पत्र-मंजूषा) का तकनीकी उन्नयन कर डिजिटल स्वरूप दिया जा रहा है,जिससे कि आम ग्राहकों को साधारण पत्रों के प्रेषण/प्राप्ति में आनेवाली समस्याओं का समाधान हो व साथ ही केन्द्र सरकार की 'डिजिटल इण्डिया प्रोजेक्ट' को बढ़ावा मिले। इस आशय की जानकारी समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने आज प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि डाक निदेशालय के निर्देश पर समस्तीपुर डाक प्रमंडल अंतर्गत प्रथम चरण में प्रधान डाकघर के वितरण क्षेत्र में आने वाले 7 (सात) लेटर-बॉक्स को डिजिटल स्वरूप दिया जा चुका है और जल्द ही डाक विभाग द्वारा समस्तीपुर डाक प्रमंडल के अन्य लेटर-बॉक्स समेत देश के तमाम लेटर-बॉक्स को डिजिटल बनाने की योजना है। श्री सिंह ने आगे बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय समस्तीपुर के प्रधान डाकघर, काशीपुर उप डाकघर, विद्युत कार्यालय (चीनी मिल चौक), पंजाबी कॉलोनी (भोला टॉकिज चौक), जीवन बीमा कार्यालय (ताजपुर रोड), पुरानी दुर्गा स्थान चौक (बहादुरपुर) व पोस्टल कॉलोनी (मगरदही) स्थित लेटर-बॉक्स को डिजिटल किया जा चुका है। जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में प्रारम्भ किये गए सभी 7 (सात) लेटर-बॉक्स को बार-कोड आवंटित की जा चुकी हैं। इस सेवा के शुरू हो जाने से अब संबंधित वितरण क्षेत्र के डाकिया को डाक विभाग द्वारा आवंटित अपने एम्प्लॉय आईडी के माध्यम से रविवार/छुट्टी को छोड़कर प्रत्येक कार्य-दिवस को लेटर-बॉक्स से साधारण पत्रों की निकासी हेतु ऑन द स्पॉट ऑन लाइन होकर बार-कोड को स्कैन करने के पश्चात वास्तविक पत्रों की संख्या डालकर इसकी रिपोर्ट विभाग को प्रत्येक दिन भेजना है,जिससे साधारण पत्र से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी विभाग को ससमय प्राप्त हो जाएगी।इससे जहां एक ओर साधारण पत्रों के प्रेषण/प्राप्ति में पारदर्शिता आएगी तो दूसरी ओर डाकिया व लेटर बॉक्स की अद्यतन स्थिति की जानकारी डाक निदेशालय समेत विभाग को प्रत्येक स्तर पर प्राप्त होती रहेगी।बताते चले कि अभी डाक निदेशालय के द्वारा इस सेवा की मॉनिटरिंग की जा रही है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live