अपराध के खबरें

मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद का खून है, पिता की तरह मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता : तेजस्वी यादव



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधि महाविद्यालय में किया प्रतिमा का अनावरण

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय विधि महाविद्यालय परिसर में विधि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व महान समाजवादी नेता स्वर्गीय परमानन्द चौधरी उर्फ विनोबा बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया तथा वहां पर पौधारोपण भी किया l इसके उपरांत विधि महाविद्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय राम जेठमलानी के सांसद निधि से निर्मित 02 कमरों का भी उद्घाटन किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, तथा संचालन विनोबा बाबू के पुत्र संतोष चौधरी ने किया l मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद का खून है। मैं भी पिता की तरह मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता। पार्टी अब पलटू चाचा भगाओ बिहार बचाओ के नारे के साथ चुनावी मैदान में जाएगी।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं मगर बिहार की जनता दल यू तथा भाजपा गठबंधन की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या बिहार सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश राज में अपराध चरम पर है और सरकार इसे रोक नहीं पा रही है l
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद सभी जाति, धर्म और वर्ग का दल है। विचारधारा, सिद्धांतों वाली पार्टी है। यह दल गरीब, उपेक्षित, अभिवंचित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, अनुसूचित जाति-जनजाति की पार्टी है। राजद ने हमेशा गरीबों और मजबूरों की लड़ाई लड़ी है और उपेक्षित समाज को उनका हक दिलाया है। आगे भी अभिवंचितों को सामाजिक न्याय और सत्ता में उनकी भागीदारी के लिये संघर्ष करती रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि विनोबा बाबू एक महान समाजवादी नेता , ओजस्वी वक्ता, कुशल प्राचार्य व लोकप्रिय जे.पी.सेनानी के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे l मौके पर पूर्व मंत्री मोo अब्दुल बारी सिद्दकी , पूर्व सांसद प्रोफ़ेसर अजीत मेहता , समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोo नगर विधायक डाo एज्या यादव , राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, विनोबा बाबू के पुत्र संतोष चौधरी सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l
वही दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने शिवाजीनगर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय गजेन्द्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live