राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ निवासी व माकपा (CPM) नेता रामलौलीन राय की माँ दर्शन देवी का निधन कल दिनांक 09 सितंबर 19 को देर शाम उनके आवास पर हो गया l वो लगभग 90 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ महीनो से बीमार थी l
आज दिनांक -10.सितंबर.19 को उनका अंतिम संस्कार जितवारपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर संपन्न हुआ l मुखाग्नि उनके पुत्र व माकपा नेता रामलौलीन राय ने दी l उनके शव-यात्रा व अंतिम संस्कार के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण व विभिन्न समाजिक संगठनो के कार्यकर्तागण सहित सैकड़ो स्थानीय लोग शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की l उनके निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में माकपा के प्रांतीय नेता अजय कुमार , कांग्रेस के प्रांतीय नेता डाo तरुण कुमार , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, सीटू नेता रघुनाथ राय, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , माकपा नेता रामसागर पासवान , माकपा नेता उमेश राय उर्फ कवि जी , जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, राजद जिला सचिव व LIC के वरीय अभिकर्ता प्रमोद कुमार पप्पू , राजद जिला सचिव मनोज कुमार राय, सरपंच विष्णु राय, अधिवक्ता प्रमोद राय, L.I.C के वरीय अभिकर्ता रामनाथ राय, मोo ऐनुल, प्रमोद कुमार , ललन राय, राजू कुमार , सोहन राय , अनिल कुमार राय, सुरेंद्र राय, शिव नारायण सिंह आदि प्रमुखरूप से शामिल है l
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ निवासी व माकपा (CPM) नेता रामलौलीन राय की माँ दर्शन देवी का निधन कल दिनांक 09 सितंबर 19 को देर शाम उनके आवास पर हो गया l वो लगभग 90 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ महीनो से बीमार थी l
आज दिनांक -10.सितंबर.19 को उनका अंतिम संस्कार जितवारपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर संपन्न हुआ l मुखाग्नि उनके पुत्र व माकपा नेता रामलौलीन राय ने दी l उनके शव-यात्रा व अंतिम संस्कार के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण व विभिन्न समाजिक संगठनो के कार्यकर्तागण सहित सैकड़ो स्थानीय लोग शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि अर्पित की l उनके निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में माकपा के प्रांतीय नेता अजय कुमार , कांग्रेस के प्रांतीय नेता डाo तरुण कुमार , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, सीटू नेता रघुनाथ राय, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , माकपा नेता रामसागर पासवान , माकपा नेता उमेश राय उर्फ कवि जी , जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, राजद जिला सचिव व LIC के वरीय अभिकर्ता प्रमोद कुमार पप्पू , राजद जिला सचिव मनोज कुमार राय, सरपंच विष्णु राय, अधिवक्ता प्रमोद राय, L.I.C के वरीय अभिकर्ता रामनाथ राय, मोo ऐनुल, प्रमोद कुमार , ललन राय, राजू कुमार , सोहन राय , अनिल कुमार राय, सुरेंद्र राय, शिव नारायण सिंह आदि प्रमुखरूप से शामिल है l