प्रेस मीट में उठाए गए सभी समस्याएँ यथावत
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय के अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा खूलेआम डीआरएम के निर्देश का उल्लंघ नहीं किया जा रहा किसी भी आदेश का अनुपालन, प्रेस मीट में उठाए गए सभी समस्याएँ यथावत है । विदित हो की इसी महीने के 07 सितंबर को डीआरएम अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया था। स्थानीय रेल मण्डल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित था, जिसमे रेल प्रशासन ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया और पत्रकारों ने मण्डल में व्याप्त कई समस्याओं को उठाया, जिसमे मण्डल से गुजरनेवाली ट्रेनों की लेटलतीफी, फुट ओवरब्रिज पर अनावश्यक भीड़, स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, प्लेटफॉर्म संख्या 04- 05 पर अवस्थित फुट ओवरब्रिज के रैम्प के चालू होने में हो रही देरी, टुनटूनिया गुमटी और इसके आसपास रौशनी के अभाव के कारण रेल क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के जमावड़े आदि अनेक समस्याओं को डीआरएम और उनकी पूरी टीम ने गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया की जल्द ही इसका निराकरण करा लिया जाएगा। अब देखना है की मण्डल रेल प्रशासन इन समस्याओं के निराकरण में और कितना समय लेती है। दूसरी तरफ, आज स्वच्छता पखवाड़ा के परिप्रेक्ष्य में एक प्रेस मीट का आयोजन रेल प्रशासन द्वारा आयोजित की गयी है। जिसमे उम्मीद है की स्वच्छता के साथ-साथ गोल्डेन जुबिली वर्ष को कैसे वृहतर ढंग से मनाया जाये, इस पर भी चर्चा की जा सकती है।