राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के रामपुर केशोपट्टी की रहनेवाली ज्योति देवी ने एसपी को एक आवेदन देकर अपने ससुरालवालों पर दहेज में 50 हजार रुपया और नहीं देने के कारण शारीरिक प्रताड़णा का आरोप लगाया है। ज्योति देवी ने आवेदन के माध्यम से कहा है की उनकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी, जिसमे उनके पिता ने अपनी हैसियत अनुसार उपहारस्वरूप एक लाख रुपया और कई सामान दिये। ससुराल आने के कुछ दिनों बाद ज्योति देवी के पति शिवचनद्र दास, सास गिरिजा देवी, गोतनी फूलो देवी, जेठ लालबाबू दास एवं ननद सुनीता देवी ने मिलकर इनके साथ मारपीट करना चालू कर दिया और कहा की अपने पिता से बिज़नेस के लिए 50 हजार रुपया मांगो। इस प्रताड़ना पर 02 दफा स्थानीय स्तर पर सामाजिक पंचायत भी बैठी, एक दफा बाउण्ड भी बना, जिसमे शिवचनद्र दास ने लिखित रूप में स्वीकार किया की अब वे अपनी पत्नी के साथ कोई समस्या उत्पन्न नहीं करेंगे। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद सभी का वही रवैया चालू हो गया। थक-हारकर न्याय की आस में पीड़ित पक्ष महिला थाना, समस्तीपुर गयी, लेकिन वहाँ किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गयी, तब अंत में महिला, न्याय की आस हेतु जिले के पुलिस कप्तान का दरवाजा खटखटाई। अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक कार्यालय मामले की गंभीरता को देखते हुए, मामले की जांच कर, महिला को न्याय दिला पाते हैं या महिला थाना की तरह वहाँ भी पीड़ित पक्ष का आवेदन मात्र कार्यालय की शोभा वस्तु बनकर रह जाती है।