राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला परिवहन मजदूर यूनियन सीटु की बैठक शहीद भगत सिंह चौक मगरदहीघाट युनियन कार्यालय पर साथी सुरेन्द्र राय की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महामंत्री डा० एस० एम० ए इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जिला वकील संघ समस्तीपुर, अशोक राय, मनीष कुमार , मनोज महतो, दिनेश कुमार, पवन राय, बैजुसाह, संतोष कुमार राऊत, सुरेन्द्र पासवान, मो० सावीर, अनील कुमार राय, रामस्वरूप सिंहा , संजय मिश्रा, ने भाग लिया बैठक में फैसला लिया गया कि जोगाड़ ठेला को बन्द करने, अतिक्रमण हटाने, परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने कर्पुरी वस पड़ाव के ओवरब्रीज के नीचे से अतिक्रमण हटाओ ताजपुर रोड को चौड़ा करो, भगतसिंह पार्क के बैपर लाईट को चालु करो को लेकर 14 सितम्बर 19 को 8 बजे से चक्का जाम आन्दोलन किया जाएगा ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला परिवहन मजदूर यूनियन सीटु की बैठक शहीद भगत सिंह चौक मगरदहीघाट युनियन कार्यालय पर साथी सुरेन्द्र राय की अध्यक्षता में हुई । बैठक में महामंत्री डा० एस० एम० ए इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जिला वकील संघ समस्तीपुर, अशोक राय, मनीष कुमार , मनोज महतो, दिनेश कुमार, पवन राय, बैजुसाह, संतोष कुमार राऊत, सुरेन्द्र पासवान, मो० सावीर, अनील कुमार राय, रामस्वरूप सिंहा , संजय मिश्रा, ने भाग लिया बैठक में फैसला लिया गया कि जोगाड़ ठेला को बन्द करने, अतिक्रमण हटाने, परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने कर्पुरी वस पड़ाव के ओवरब्रीज के नीचे से अतिक्रमण हटाओ ताजपुर रोड को चौड़ा करो, भगतसिंह पार्क के बैपर लाईट को चालु करो को लेकर 14 सितम्बर 19 को 8 बजे से चक्का जाम आन्दोलन किया जाएगा ।