प्रिंस राज में रामचन्द्र पासवान के सारे गुण विद्यमान : पशुपतिनाथ पारस
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर लोकसभा (सु०) सीट से राजग उम्मीदवार प्रिंस राज के नामांकन दाखिल करने के बाद ताजपुर रोड में एनडीए गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हाजीपुर सांसद सह लोजपा के वरिष्ठ नेता पशुपतिनाथ पारस ने फीता काटकर किया। मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की प्रिंस राज में अपने स्वर्गीय पिता रामचन्द्र पासवान के सभी गुण मौजूद हैं और इसमे कोई शक नहीं की रिकॉर्ड वोटों से उनकी जीत सुनिश्चित है। सांसद पद के उम्मीदवार प्रिंस राज ने अपने भावुक सम्बोधन में कहा की उनके पिता के द्वारा किए गए अधूरे कार्य को पूरा कर हम समस्तीपुर की जनता के दिलों में जगह पाने की चेष्टा करेंगे। इस मौके पर राजग के तीनों घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, जेडीयू की जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, वैशाली सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद महेश्वर हजारी सहित अनेक विधायक एवं सैकड़ों की संख्या में तीनों दलों से उमाशंकर प्रसाद, राम एकबाल पोद्दार, अनस रिजवान के साथ ही पार्टी से जुड़े स्थानीय नेतागण मौजूद थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा