अपराध के खबरें

बच्चा चोर के नाम पर फिर पीटे गए रामभद्रपुर स्टेशन पर महिला-पुरूष - सुरेंद्र



बच्चाचोर- भीड़हत्या रोके पुलिस प्रशासन अन्यथा होगा आंदोलन - माले

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले में भीड़ हत्या एवं बच्चाचोर पीटाई- हत्या से लोग काफी दहशत में हैं। वे कहीं भी आने-जाने से डरते रहते हैं। शाम होते ही जरूरी होने पर लोग कहीं आने-जाने से कतराने लगते हैं।आने-जाने वाले को अपने गंतव्य तक पहुंचने तक अंदेशा के मारे लोग बेचैन होने लगते हैं। फोन करने लगते हैं।करीब एक सप्ताह के अंदर आधे दर्जन से अधिक इस प्रकार की घटना जिलेवासी के होश उड़ा दिये हैं। पीछले दिनों ताजपुर प्रखंड के बंगरा में कर्पूरीग्राम -ताजपुर - महुआ - भगवानपुर रेल लाइन का सर्वे कर रहे इंजीनियरों की टीम को बच्चा चोर के नाम पर पिटाई की गई। तुरंत उसके बाद मुसरीधरारी थाना के गंगापुर के भेरिया चौर में अपने बेटे के साथ भैंस चरा रही महिला को लोगों ने बच्चाचोर के नाम पर पकड़कर बदसलूकी की। गुरूवार को तड़के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला एवं पुरूष को बच्चाचोर के नाम पर भीड़ द्वारा जमकर पिटाई की गई। ऐसे दर्जनों घटना जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार घट रही है लेकिन पुलिस एवं अधिकारी मौन बने बैठे हैं। इस मामले में जनप्रतिनिधियों की भी भूमिका अच्छी नहीं है। इससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। ये बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह आइसा एवं इनौस जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि भीड़ हत्या,बच्चा चोर हत्या काफी गंभीर मसला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से आगे आकर इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग अन्यथा जनता को संगठित कर जोरदार आंदोलन चलाने की धमकी दी है। उन्होंने एक प्रश्न पूछते हुए कहा कि अभी तक एक भी बच्चाचोर का मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह कृत शर्मनाक है। सरकार और प्रशासन जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से इसे रोकें। इधर आज कल्याणपुर पुलिस ने रायभद्रपुर स्टेशन से बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों की भीड़ से बचाकर एक महिला को थाने पर लाकर पुछताछ कर रही है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live