अपराध के खबरें

हनुमान जी का मुकुट चुराकर भागते हुए चोर पकड़ा गया



राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।शहर के स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर से, हनुमानजी के प्रतिमा से मुकुट खोल कर चोर भाग रहा था।जानकारी के अनुसार चोर मुकुट को छुपाकर सर्ट के नीचे रख रेलवे के प्लेट फार्म नंबर 1 से होते हुए निकाल रहा था। कि तभी जी आर पी के एक जवान को संदेह हुआ। जीआरपी द्वारा उसे रुकने के लिए बोला गया इसी क्रम में युवक भागने लगा। जीआरपी भी दौड़ते हुए उस युवक को धर दबोचा। तबतक आसपास के लोग भी जुटने लगा। उसी समय स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन थी जिस कारण यात्रियों की काफी भीड़ थी।लोगों ने चोर की पहचान की तो बताया जा रहा है। पकड़े गए युवक की पहचान शंकर चौक निवासी गोलू कुमार के रूप में किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गोलू ने पुलिस को बताया कि तिलक चौक निवासी राहुल द्वारा मुकुट दिया गया।अब वास्तविकता का पता पुलिस कर रही है।इधर नित्य की तरह उस दिन भी पुजारी किशोरी शरण दास भगवान के विश्राम के समय द्वार में ताला लगा मंदिर में ही आराम कर रहे थे। उसी समय पकड़े गए युवक चाभी को उठा ताला खोल हनुमान जी के प्रतिमा से मुकुट चुरा लिया। पुजारी की जब आंख खुली तो देखा कि हनुमान जी का गर्भ गृह खुला हुआ है और हनुमान जी के प्रतिमा से मुकुट गायब है। पुजारी द्वारा शोर किया गया आस पास लोग भी जुट गए।
इसी क्रम में पता चला कि एक युवक स्टेशन पर पकड़ा गया है। सभी ने स्टेशन पर जाकर देखा तो हनुमान जी की प्रतिमा की मुकुट उस युवक के पास से पकड़ा गया।पुजारी को ने देखा तो उनके बेहोशी की हालत हो गई। लोगों ने किसी तरह उनको होस में लाया गया।फिलहाल चोर पुलिस हिरासत में है। हनुमान जी का मुकुट भी अभी प्रशासन के पास है। मुकुट वापसी की प्रक्रिया चल रही है। आशा है कि मुकुट फिर से हनुमान जी के मस्तक पर होगी।फिलहाल हनुमानजी अभी बिना मुकुट के है।पुलिस अपनी कार्यवाई करते हुए चोर को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live