राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के दरबा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में शार्ट सर्किट से माँ व बेटी की जलकर हुई मौत । मृतक की पहचान भोला राय के 25 वर्षीय पत्नी रुसो देवी , भोला राय के 9 महीना के पूत्री भारती कुमारी के नाम से पहचान किया गया हैं। कल रविवार दोपहर में फूस फास के घर में अचानक शार्ट सर्किट होने से घर मे आग लग गई । जिससे दिव्यांग रूसो देवी व उनकी बेटी दिव्यांगता के कारण घर से बाहर निकलने में ज्यादा समय लग गया जिससे माँ व बेटी दोनों आग के चपेट में आ जाने से बुरी तरीके से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय लाया गया । जिसके थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मोरवा विधायक विद्या सागर निशाद , दरबा पैक्स अध्यक्ष सम्भू राय व हलाई ओपी ASI अवधेश यादव । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया हैं।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के दरबा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में शार्ट सर्किट से माँ व बेटी की जलकर हुई मौत । मृतक की पहचान भोला राय के 25 वर्षीय पत्नी रुसो देवी , भोला राय के 9 महीना के पूत्री भारती कुमारी के नाम से पहचान किया गया हैं। कल रविवार दोपहर में फूस फास के घर में अचानक शार्ट सर्किट होने से घर मे आग लग गई । जिससे दिव्यांग रूसो देवी व उनकी बेटी दिव्यांगता के कारण घर से बाहर निकलने में ज्यादा समय लग गया जिससे माँ व बेटी दोनों आग के चपेट में आ जाने से बुरी तरीके से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय लाया गया । जिसके थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मोरवा विधायक विद्या सागर निशाद , दरबा पैक्स अध्यक्ष सम्भू राय व हलाई ओपी ASI अवधेश यादव । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया हैं।