केंद्र व राज्य की शिक्षा विरोधी सरकार के खिलाफ बड़े छात्र आंदोलन की जरूरत : आइसा
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । आइसा जिला कमेटी व सक्रिय कार्यकर्ता की बैठक शहर के मालगोदाम चौक स्थित लेलिन आश्रम में हुई ।अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील कुमार ने तथा संचालन आइसा जिला सह सचिव जितेंद्र सहानी ने किया।
बैठक में आगामी जिला सम्मेलन जो 28 सितंबर को डॉ० राजेद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के परिसर में किया जाना निश्चित किया गया है। इसकी सफलता को लेकर विस्तृत एवं गहन चर्चा की गई। सम्मेलन की सफलता के लिए प्रतिनिधि चयन , सदस्यता अभियान, यूनिट सम्मेलन, करने पर भी गहन विचार मंथन किया गया।
साथ ही कॉलेजों में सीट वृद्ध, एडमिशन में धांधली/ दलाली ,अक्सर हो रहे आईसा नेताओं पर हमले पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । मौके पर बीआरबी कॉलेज महासचिव लोकेश कुमार,कॉलेज काउंसलर मेंबर अभिषेक कुमार, पूसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार,उजियारपुर प्रखंड सचिव ललित कुमार गंगा पासवान, समस्तीपुर कॉलेज निर्वाचित काउंसलर मनीषा कुमारी ओमेंस कॉलेज से प्रीति कुमारी, राम जी, राजू झा, प्रेमजी,निरज कुमार, अमन कुमार राजू झा एवं दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।