अपराध के खबरें

मुस्कान हर्बल कीवा स्टॉक सेन्टर का उद्घाटन किया गया

राजेश  कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । कीवा उद्योग लुधियाना के प्रोडक्ट स्टाक हेतु मुस्कान हर्बल कीवा स्टॉक सेन्टर का उद्घाटन ताजपुर बाजार के थाना चौक में किया गया। इस का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 आलमगीर शम्स एवं डॉ0 अब्दुल क्यूम हाथों (दोनों के) संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया है। इस मौके पर मुख रुप से मुस्कान चाइल्ड रेफर सेन्टर के मीनू कुमारी, डॉ0 मजहर आलम, केवा उद्योग के संतोष कुमार, मनौवर आलम, डॉ0 सुधीर कुमार सिंह, श्रीश राज शरण, के अलावे मो0 प्रवेज, जहाँगीर अहमद, सज्जाद अहमद, मो0 मकबूल, फुल बाबू, मो0 इमरान उस्मानी के अलावा स्थानीय लोगों ने एक अच्छी शुरूआत के लिए मुस्कान हर्बल कीवा सेन्टर के प्रोपराइटर मो0 बदरे आलम को मुबारकबाद दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live