अपराध के खबरें

संत जेवियर काॅलेज महुआडांड में मनाया गया हिंदी दिवस

राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता 

   लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लातेहार जिला के महुआडांड प्रखण्ड के महुआडांड स्थित संत जेवियर काॅलेज के सभागार में शनिवार को हिन्दी विभाग की ओर से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप प्राचार्य फा. जोन, डा. संजय बाड़ा, हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष सिस्टर कैसलिन, डा. विभा, अल्पना कुजूर, सहायक अभय और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फा. जोन ने सबों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दी हम गर्व से बोले और लिखे साथ ही आज के नए जेनरेशन के बच्चों को भी हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित करें। फा. जोन ने आगे कहा कि हिन्दी हमारी जान है पहचान है एकता है मातृभाषा है। कार्यक्रम में सिस्टर कैसलिन व उपस्थित अन्य लोगों ने भी हिंदी और उसके महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैसे अन्य भाषा को उपयोग में लाना कोई गुनाह नहीं है पर हिंदी को प्राथमिकता देनी चाहिए। मंच का संचालन अंजना सोनम तिर्की और नंदलाल सारस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी भाषा अर्थात मातृभाषा का महत्व बहुत ही अच्छी तरह से समझाया गया और विभाग के छात्राओं के द्वारा कविता पाठ वंदना नृत्य आदि काफी आकर्षक व देखने योग्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप प्राचार्य फा. जोन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live