राजेश कुमार वर्मा/मो० सेराज/अब्दुल कादिर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला में अनुनय ड्रग का उद्घाटन संजय कुमार रमन के हाथ से किया गया। उक्त दवा दुकान में सबसे पहले दवा कंपनी के रूप में मैक्स रोज़ कि दवा का नींव रखा गया। इस कम्पनी के जेड एस एम राजेश प्रशाद गुप्ता ने बताया कि उनकी कम्पनी सभी दवाएं जीवन रक्षक के रूप में समस्तीपुर के सभी दवा विक्रेताओं में आवश्यकता अनुसार विक्रय किया जाएगा। उक्त कम्पनी के दवा प्रतिनिधि अखिलेश कुमार चौधरी विभिन्न दवा विक्रेताओं से लाए गए आदेश के अनुसार विस्तारित करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में श्री नवीन कुमार तिवारी, अजय सिंह, राजीव कुमार वर्मा डॉ0 अरविंद कुमार, तरूण कुमार चौधरी, डॉ0 वरूण कुमार कुण्ड, अभय कुमार , पत्रकार जहांगीर आलम , मो० सेराज , अब्दुल कादिर , विकास कुमार आदि उपस्थित होकर शुभकामना व्यक्त किया।