अपराध के खबरें

खानपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया

 राजेश कुमार वर्मा/धर्म विजय गुप्ता 
                                      खानपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर जिलें के खानपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को खानपुर थाने में शांति सीमित की बैठक की गई।इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय शंकर साह बैठक को सम्बोधित करते हुये उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा त्योहार मनाने की अपील कि गई । उन्होंने बैठक में मौजूद समाजसेवी और गणमान्य लोगों से अपील किया कि पर्व के दौरान मेले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु कम से कम 20 लड़कों को मेला का सद्स्य बनाएं जिसमें अनुभबी कुछ बूढ़े लोगों कोभी शामिल करें। आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने, मेले में शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखनें का काम करेंगे।दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में लोगों ने भी अपने अपने महत्पूर्ण सुझाव दिए।खानपुर थाना क्षेत्र के  सभी गांव से  आए हुए प्रबुद्ध लोगों ने शांति समिति बैठक में हिस्सा लिया।बैठक मुख्य रूप से पूजा शांति समिति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाअध्यक्ष विजय शंकर साह ने संयुक्त रूप से बताया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ऐसा नहीं करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रतिमा, पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा तथा तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतिमा विसर्जन करना होगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधि ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप खानपुर प्रखंड हमेशा से ही शांति का प्रतीक रहा है और उम्मीद जताई कि अबकी बार भी वही परंपरा कायम रहेगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी रेयाज साहिद, बाल कल्यान पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद सिंह, एस० आई० विजय प्रसाद यादव, एस० आई० रविन्द्र कुमार सिंह , धर्मेंद्र कुमार उप प्रमुख, अब्दुल कलाम खाँ, रामबालक सहनी , शत्रुघ्न ठाकुर सरपंच, विमलेश साह सरपंच, वीरेंद्र प्रसाद, राम उदित चौधरी, अशोक कुमार, भुवनेश्वर चौधरी, सत्यदेव कुमार, इंद्रजीत कुमार चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, मनोज कुमार , सीमा कुमारी, राम उदित यादव, नरेश चौधरी, प्रमोद कुमार, महेश शाह, नंदकिशोर राय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live