राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला एएसभी कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया । बताया जाता है कि। एएसभी जिला संघ के द्वारा एएसभी संघ के कोर कमिटी की बैठक पटेल मैदान में आयोजित किया गया । उक्त बैठक में बीसों प्रखंडों के एएसभी शामिल होकर अपनी अपनी समस्याओं को संघ के सदस्यों के बीच रखा । बैठक उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर जिला जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी से मिलकर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वंयसेवक ( एएसभी ) के समक्ष अंधकारमय भविष्य के निवारण के लिए मुख्यमंत्री महोदय् का ध्यान आकर्षित कराने के साथ ही हमारी समस्याओं को अवगत कराने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि इनलोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर अवगत कराने की दिशा में पहल किया जाएगा । उक्त बैठक में एएसभी राजेश कुमार , मनोज कुमार , प्रदीप कुमार झा , सुधीर कुमार झा , रंजीत कुमार राम , दीपक राम , विजय गौड़ , मनीष कुमार के साथ ही दर्जनों एएसभी उपस्थित थे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला एएसभी कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया । बताया जाता है कि। एएसभी जिला संघ के द्वारा एएसभी संघ के कोर कमिटी की बैठक पटेल मैदान में आयोजित किया गया । उक्त बैठक में बीसों प्रखंडों के एएसभी शामिल होकर अपनी अपनी समस्याओं को संघ के सदस्यों के बीच रखा । बैठक उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर जिला जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी से मिलकर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वंयसेवक ( एएसभी ) के समक्ष अंधकारमय भविष्य के निवारण के लिए मुख्यमंत्री महोदय् का ध्यान आकर्षित कराने के साथ ही हमारी समस्याओं को अवगत कराने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिलाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि इनलोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर अवगत कराने की दिशा में पहल किया जाएगा । उक्त बैठक में एएसभी राजेश कुमार , मनोज कुमार , प्रदीप कुमार झा , सुधीर कुमार झा , रंजीत कुमार राम , दीपक राम , विजय गौड़ , मनीष कुमार के साथ ही दर्जनों एएसभी उपस्थित थे ।