अपराध के खबरें

व्यापारियों को रेल यातायात की ओर आकृष्ट करने के लिए रेलवे ने माल ढुलाई में की कई प्रकार के रियायतों की घोषणा


राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार


समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । व्यापारियों को अपने माल ढुलाई के लिए रेलवे की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु मण्डल रेल प्रशासन ने माल प्रोत्साहन योजना में परिवर्तन कर दरों में छुट की घोषणा की है। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार ने बताया की 01 अक्टूबर से 30 जून की व्यस्त काल अवधि में आयरन और पीओएल को छोडकर, अन्य सामानों के लिए 15 प्रतिशत की दर से लिए जानेवाले अतिरिक्त प्रभार को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। छोटे साइट के कारगो की लोडिंग बढ़ाने तथा सीमेंट, स्टील, अनाज एवं खाद की लोडिंग में मदद करने के उद्देश्य से मिनी एवं टू प्वाइंट रेक पर लागू प्रभार में 05 प्रतिशत की छुट देने की भी घोषणा की गई है। रेलवे ने कहा है की अब 0-50 किमी की दूरी हेतु अलग-अलग प्रभार न वसूल कर 0-100 किमी दूरी स्लैब के अनुसार कुल वास्तविक दूरी हेतु प्रभार वसूल किए जायेंगे। रेल प्रशासन ने तर्क दिया है की ऐसा किए जाने से व्यापारियों को लगभग प्रभार की रूप में लगने वाले लागत में 35 प्रतिशत तक की बचत होगी। खाली कंटेनर/ फ्लैट वैगन को पोर्ट हेतु भेजे जाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हौलेज चार्ज में भी 25 प्रतिशत की छुट दी गयी है। एसीएम ने बताया की स्थानीय मण्डल रेल प्रशासन द्वारा व्यापारियों की सहूलियत एवं रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी हेतु वैसे व्यापारी जो माल ढुलाई के रेलवे का सहयोग लेते हैं, के लिए मण्डल में अनेक स्कीम चलायी जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी डीआरएम कार्यालय से ली जा सकती है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live