राजेश कुमार वर्मा/ठाकुर वरूण कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर अंतर्गत संत पाल सेकेंडरी स्कूल के पास लगा रहता है गुंडों का जमावड़ा जिसके कारण कभी किसी भी समय किसी भी बच्चे को कभी भी गोली मार कर या मारपीट किया जा सकता है । अबोध बालक को मौत के मुहाने पर ला सकते हैं । स्थानीये लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में स्कूल प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बाद भी स्कूल के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । आज भी इसी क्रम में कुछ कल्याणपुर के लड़कों ने स्कूल बस को रोका और उन बच्चों में को मारने की कोशिश की गई जिसका प्रमाण इस फोटो के जरिए दिया जा रहा है। आए दिन घटना घटित हो रही है लेकिन स्कूल प्रशासन इस पर कोई ध्यान दे नहीं दे रही है। आखिरकार जो बच्चों के परिजन है वह तो अपना पैसा देते हैं लेकिन बच्चों पर उनका संयम नहीं है जिस कारण आए दिन इस तरह की घटना घट रही है। आज किसी कारण से कोई न कोई पत्रकार वहां पहुंच गए जिन्होंने इस घटना को वीडियो में कन्वर्ट कर लिया है। वीडियो का कल पता नहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से क्या किया जाएगा। वहीं स्थानीय थाना घटना के बाद जगह पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन ने जवाब दिया कि हमें कुछ भी अता पता नहीं है जबकि वहां के मैनेजर रंजन झा जी को देखा गया उन्होंने जवाब दिया गया की हमारे संज्ञान में घटना नहीं घटी है जबकि उनका यह कार्य बनता है के समय पर पहुंचकर बच्चों को चौराहा से आगे निकाला जाए आए दिन चौराहे पर कल्याणपुर के कुछ लड़के आते हैं और गोली बंदूक भी निकालते हैं। लेकिन स्कूल प्रशासन को इस से कोई बात नहीं है उनको सिर्फ पैसे से बहस है। जिसके कारण बच्चों के अभिभावकों के बीच भय व्याप्त हो गया है।