अपराध के खबरें

नफरत की राजनीति, भीड़ हत्या, बच्चा चोर के नाम पर हत्या जघन्य अपराध है : बैजनाथ यादव



ब्रांच, पंचायत, प्रखंड सम्मेलन करते हुए 12-13 अक्टूबर को जिला सम्मेलन करेगी माले- उमेश

350 प्रतिनिधि का होगा चुनाव, 22 सितंबर को होगा अधिसूचना जारी - फुलबाबू

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 20 सितंबर 2019 ) । भाकपा - माले के नेताओं द्वारा सभी 20 प्रखंडों से चुनकर आये करीब 350 प्रतिनिधियों को लेकर भाकपा माले 12-13 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर में अपना जिला सम्मेलन करेगी। शहर के मालगोदाम चौक स्थित कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक में शुक्रवार को लिये गये निर्णय की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की तथा पर्यवेक्षण राज्य कमेटी सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैजनाथ यादव ने की। अमित कुमार, फुलबाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवछ पासवान, हरिकांत झा, सत्यनारायण महतो आदि ने भी अपने - अपने विचार बैठक में व्यक्त किए। मौके पर जानकारी देते हुए जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा इस सम्मेलन के मद्देनजर ब्रांच पंचायत, लोकल, एरिया, प्रखंड कमिटी का सम्मेलन जारी है। जिला सम्मेलन में चयनित प्रतिनिधि ही भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि चयन के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके तहत 23-24 सितंबर को नामांकन, 25 सितंबर को स्क्रुटनी, 26 सितंबर को नाम वापसी एवं 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में चुनाव कार्य संपन्न करा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में 350 चयनित प्रतिनिधि के अलावे दर्जनों अतिथि भाग लेंगे। मौके पर बतौर पर्यवेक्षक बैजनाथ यादव ने कहा कि नफरत की राजनीति, भीड़ हत्या, बच्चा चोर के नाम पर हत्या जघन्य अपराध है। सुशासन के नीतीश- मोदी सरकार के प्रशासन की नाकामी के कारण इस प्रकार की वारदात समस्तीपुर समेत पूरे मिथिलांचल में बेरोकटोक जारी है। इससे लोग चिंतित हैं। वे बाहर आने-जाने से भी कतराते हैं। प्रशासन इस संदर्भ में ठोस कार्रवाई करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। प्रस्ताव पारित कर समस्तीपुर को सूखा प्रभावित जिला घोषित करने की मांग राज्य सरकार से की गई साथ ही नया मोटर वाहन कानून मोदी सरकार से वापस लेने की मांग भी की गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live