राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस एवं कर्बला का आयोजन करवाने के उपरांत आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुम्मन अहमद साबरी की अध्यक्षता में मोर्चा से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया समय पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबरी ने कहा कि उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत ऐसा पहली बार हुआ है जो पूरी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न पंचायतों में मोहर्रम शांति पूर्वक मनाया गया जिसका पूरा श्रेय स्थानीय थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह को जाता है समय पर थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने सभी युवाओं को कहा कि अगली बार इससे अच्छी व्यवस्था होगी मेरे थाना क्षेत्र में क्योंकि मैं पहली बार मोहर्रम करवाया हूं उजियारपुर में इसलिए थोड़ी बहुत कमी रह गई निश्चित तौर पर अगली बार इन कमियों को दूर किया जाएगा समय पर सभी लोगों को धन्यवाद एवं साधुवाद देते हुए कहा के आप युवाओं के सहयोग से ही विभिन्न पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम को मनाया गया समय पर मोहम्मद शौकत मोहम्मद इतिहास मोहम्मद इफ्तेखार मोहम्मद गोरी मोहम्मद तंजील मोहम्मद निजाम शहीद दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे ।