अपराध के खबरें

समाहर्ता के सभा कक्ष में भू-अर्जन विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय , जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा , उपमहाप्रबंधक (तकनीकी) , बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉ० लि० , प्रबंधक(तकनीकी) बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट, परियोजना कार्यान्वयन इकाई (०४ लेन) ,प्रबंधक(तकनीकी)बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट परियोजना कार्यान्वयन इकाई (०२ लेन), कनीय अभियंता ,बिहार राज्य पुल निर्माण लिमिटेड ,कार्य प्रमंडल सहित अम्बिका प्रसाद कानून गो०, जिला भू-अर्जन कार्यालय समस्तीपुर इत्यादि उपस्थित थे। उक्त बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निम्नलिखित निर्णय लिए गए ।
    बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया वही ०४ लेन परियोजना के अन्तर्गत ०५ राजस्व ग्रामों यथा अमृतपुर , चकसाहो चादर नं०: ०१ , ( ३ ) मरीचा चादर नं०: ०३ , अषाढ़ी व चन्दौली में भू-अर्जन हेतू जारी अधिसूचना के आलोक में प्राप्त आपत्ति की जांच अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया।
   वहीं उक्त बैठक में उपस्थित उप महाप्रबंधक(तकनीकी)को गंगा नदी पर प्रस्तावित ०४ लेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर वर्क शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया गया । वहीं वरूणा पुल से रसियारी पथ परियोजना में सभी राजस्व ग्रामों में अर्जन की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।लंबित मुआवजा राशि शीघ्र ही संवंधित रैयतों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया । आगे धार्मिक न्यास बोर्ड से संबंधित भूमि के मुआवजा राशि के भुगतान हेतू बोर्ड से विचार विमर्श करने का निर्णय लिया गया।वहीं परियोजनाओं में जिस स्तर पर कार्य/प्रतिवेदन लंबित है परियोजना वार संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश निर्देश दिया गया। वहीं पुनर्वास हेतू अपर समाहर्ता (आपदा ) समस्तीपुर को शीघ्र राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया वहीं लंबित मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित रैयतों से वांछित कागजात प्राप्त कर शीघ्र करने का आदेश निर्देश जारी किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में सी. एफ. एम. एस. प्रणाली के कारण हो रहे विलंब को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया । वहीं अगली बैठक में परियोजनावार एंव राजस्व ग्रामवार प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने हेतू निदेशित करने का आदेश निर्देश दिया गया। उपयुक्त जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर के पत्रांक ६४९ / ०४ सितंबर १९ के हवाले से जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०: ०३ दिनांक ०४ सितंबर १९ को वाट्सएप के माध्यम से सभी प्रेसकर्मियों को दिया गया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live