लगातार आवासीय विद्यालय से छात्राओं के साथ छेड़खानी, मौत सरकार के माथे पर कलंक -ऐपवा
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 11 सितंबर 2019 ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में खैरा गांव की छत्रा का संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की उच्च स्तरीय एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने जिला प्रशासन की है। उन्होंने कहा है कि मिल रही जानकारी के अनुसार यह मौत नहीं हत्या है। प्रशासन इस प्रकार की हो रही साजिशाना हत्या पर लगाम लगाने के लिए इसे रफा-दफा न कर यथाशीघ्र सच्चाई जनता के सामने लाए और हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाये।
महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिदिन छात्रा-महिला पर अपराध हत्या हो रहा है।सुशासन की प्रशासन मौन बनी बैठी रहती है। ऐसे में कैसे बचेंगी बेटियां, कैसे पढ़ेंगी बेटिया। उन्हें बेटी बचाओ अभियान सरकार के जिम्मे न छोड़कर समाज, सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से भी आगे आने की अपील की।