अपराध के खबरें

हिन्दी दिवस के अवसर पर समाहरणालय में स्कूली बच्चों के बीच वाद विवाद व निवंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । हिन्दी दिवस के शु अवसर पर समाहरणालय के सभागार में जिला के स्कूलों के बच्चों के बीच वाद विवाद एंव निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में तिरहुत अकादमी के छात्र गोविंद कुमार प्रथम इसके साथ ही संजय कुमार तृतीय , वहीं मध्य विधालय बल्लीपुर के छात्र शिवम् कुमार द्वितीय तथा वाद - विवाद प्रतियोगिता में बल्लीपुर मध्य विधालय के छात्र शिवम् कुमार वहीं बालिका उच्च विधालय काशीपुर की छात्रा सुषमा कुमारी द्वितीय तथा आर० एस० बी० ई० विधालय समस्तीपुर की छात्रा अनुराधा रानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न उच्च विधालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों का चयन ०४ सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया । संध्या के समय सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह के समय अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण के साथ ही सामान्य प्रशाखा पदाधिकारी सहित कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजस्व ने सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति बच्चों को संवोधित करते हुए अपने अभिभाषण में स्कूली बच्चों को हिन्दी भाषा एंव साहित्य में रुचि जागृत करने को लेकर प्रोत्साहित किया। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति सं०: ०२ दिनांक १४ सितंबर के माध्यम से सभी प्रेसकर्मियों को दिया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live